दल्लेगाँव पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क (Sukhani To Dallegaon) में मेंची नदी पर बने अधूरे पुल निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति अपडेट*

दल्लेगाँव पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क (Sukhani To Dallegaon) में मेंची नदी पर बने अधूरे पुल निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति अपडेट

माननीय विधायक श्री *सऊद आलम* साहब के लगातार अथक प्रयास एवं विधानसभा एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठकों सहित संबंधित विभागों से लगातार संपर्क स्थापित कर दल्लेगाँव में मेंची नदी पर अधूरे पुल के निर्माण का मुद्दा बार-बार गंभीरता से माननीय विधायक जी द्वारा उठाया जाता रहा है

उनके प्रयासों के फलस्वरूप पुल निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 27-03-2025 को एक उच्च स्तरीय टीम गठित की गई, जिसमें विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं सलाहकार श्री बी.के. सिंह, मुख्य अभियंता (किशनगंज), अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट विभाग को समर्पित की।

रिपोर्ट के आधार पर पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इसके उपरांत, दिनांक 21-06-2025 को डीपीआर (विवरण परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने हेतु जिला स्तरीय टीम द्वारा पुनः स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गई है।

संभावना है कि आगामी 10 जुलाई 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *