लोहा गाड़ा मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक
दमकल विभाग मौके पर, आग बुझाने की कोशिश जारीकिशनगंज। शहर के लोहा गाड़ा मार्केट में शुक्रवार रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही समय में कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में धुएं का गुबार फैल गया और दुकानदारों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा फौरन सूचना देने पर दमकल विभाग की गाड़ियाँ पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ दुकानों का सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
हालांकि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है।
प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
लोहा गाड़ा मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक दमकल विभाग मौके पर, आग बुझाने की कोशिश जारी
