सुखानी, किशनगंज:- सुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है। थानाध्यक्ष धर्मपाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 107 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें एक संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 107 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।