18 और 21 जनवरी को होगी सब इंस्पेक्टर पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा डीएम और एसएसपी ने की बैठक

 

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर 16 जनवरी 2026, 18 और 21 जनवरी 2026 को भागलपुर के 21 परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग, बिहार, द्वारा
दो पालियों में आयोजित की जाने वाली “पुलिस अवर निरीक्षक” की प्रारंभिक लिखित परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि
बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग, बिहार, पटना की “पुलिस अवर निरीक्षक” प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिनांक-18.01.2026 (रविवार) एवं दिनांक 21.01.2026 (बुधवार) को दो पालियों में (यथाः प्रथम पाली-पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली – अपराह्न 02:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक) आयोजित होगी।
भागलपुर जिला में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों की संख्या 21 है। अभ्यर्थियों की संख्या 8832 (दिनाक 18.01.2026 के लिए) एवं 8827 (दिनांक- 21.01.2026 के लिए) है।
शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी:-
(i) स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक की संख्या 22
(ii) गश्तीदल-सह-जोनल दण्डाधिकारी की संख्या 12
(iii) उड़नदस्तादल-सह-सुपर जोनल दण्डाधिकारी की संख्या 06 है।
अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय प्रथम पाली के लिए पूर्वाह्न 08:30 बजे से पूर्वाह्न 09:30 बजे के मध्य एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे के मध्य (Reporting Time) निर्धारित है।
प्रथम पाली के लिए पूर्वाहन 09:30 बजे के बाद एवं द्वितीय पाली के लिए अपराहन 02:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार प्रथम पाली के लिए पूर्वाहन 09:30 बजे एवं द्वित्तीय पाली के लिए अपराह्न 02:00 बजे बंद कर दिये जायेंगें।
परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व अर्थात् प्रथम पाली के लिए पूर्वाहन 09:30 बजे एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 02:00 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल एवं कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रथम पाली के लिए पूर्वाह्न 09:30 बजे के बाद एवं द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 02:00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को टॉयलेट / शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा से जुड़े अधिकृत पदाधिकारियों/कर्मियों को छोड़कर किसी को भी परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी / केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षकों के पास मोबाईल फोन रखने की अनुमति नहीं दी जायेगी। केन्द्राधीक्षक विशेष परिस्थिति में उपयोग हेतु Keypad Mobile रख सकते हैं।
परीक्षा केन्द्र पर सी०सी०टी०वी० कैमरा एवं जैमर का अधिष्ठापन किया जायेगा। बायोमैट्रिक प्रणाली से उपस्थिति ली जाएगी।

संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!