8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वारा मनाया गया 35वा स्थापना दिवस मनाया गया 

गलगलिया (किशनगंज)—- 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल के वाहिनी परिसर में वाहिनीं का 35वां स्थापना दिवस मनाया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बन्दन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया। साथ में अन्य अधिकारीगण व बलकर्मियों की उपस्थिति में स्थापना दिवस कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महिला बलकर्मियों ,संदीक्षा सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य वअन्य क्षेत्रीय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया I इसके अलावा परिवार के बच्चो ने गायन, नृत्य, नाटिका प्रस्तुत कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया I कार्यक्रम के समापन के बाद सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के द्वारा पुरस्कृत किया गया l महानिरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन कहा 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) खपरैल की 35वीं वर्षगाँठ के इस गौरवपूर्ण अवसर पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।पिछले 35 वर्षों में वाहिनी ने अपने अदम्य साहस, अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के बल पर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चुनौतियों से भरे हर परिस्थितियों में हमारे बलकर्मियों ने जिस समर्पण और वीरता का परिचय दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
आज का यह दिन न केवल हमारी उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह हमें भविष्य के प्रति और अधिक ऊर्जा, दृढ़ संकल्प एवं प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी दिलाता है। आप सभी के अथक परिश्रम, टीम भावना और राष्ट्र सेवा के जज़्बे के कारण ही 8वीं वाहिनी SSB निरंतर सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
मैं 8वीं वाहिनी SSB परिवार के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग और विश्वास ने हमें सदैव मजबूत बनाया है।

तदोपरांत कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआI इस अवसर पर वाहिनीं के कमांडेंट, श्री मितुल कुमार,अन्य अधिकारी, सहित 256 बलकर्मी व उनके परिवार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!