संवाददाता , गलगलिया 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, खपरैल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2025-26 के तहत मितुल कुमार, कमांडेंट, 8वीं वाहिनी के दिशानिर्देशन में अपने जिम्मेदारी के क्षेत्र में बाह्य सीमा चौकी बारामानीरामजोत के किलारामजोत गाँव व आस-पास ग्रामीणो के लिए डॉ किरण कुमार बुरा, (द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा) के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 95 स्थानीय लोगों को चिकित्सा परामर्श और जॉच कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान व अन्य 25 लगभग गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती युवाओं व ग्रामीणों को 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मानव कल्याण के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्य करते आ रही है ताकि हमारी जीवनशैली में सुधार हो सके व बेरोजगार युवाओं के लिए तरह-तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है ताकि हमारे युवा आत्मनिर्भर बन सकें। इस पहल का उद्देश्य युवाओं, ग्रामीणों में स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वस्थ जीवन शैली एवं खेल भावना, अनुशासन को बढ़ावा देना और सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों से सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना है।
