गलगलिया: 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने और भविष्य में सेना एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में चयन के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित 30 दिवसीय भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बारामानीरामजोत क्षेत्र के ग्राम मालाबारी के कम्युनिटी हॉल और म्यूजियम ग्राउंड में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मार्गदर्शन 8वीं वाहिनी के कमांडेंट, श्री मितुल कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, सिलीगुड़ी द्वारा 04 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक किया गया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं और युवतियों ने अपने गांव में रहकर लाभ प्राप्त किया।
समापन समारोह में कमांडेंट मितुल कुमार ने उपस्थित युवाओं, युवतियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूल ध्येय के साथ सशस्त्र सीमा बल हमेशा नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित रोजगारमुखी और लाभप्रद कार्यक्रम युवाओं के विकास में सहायक होते हैं।
कमांडेंट ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 80 युवाओं/युवतियों ने भाग लिया। इसमें उन्हें शारीरिक, लिखित और चिकित्सा से जुड़ी भर्ती प्रक्रियाओं की तैयारी कराई गई। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में चयन के लिए अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई और प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं/युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
समापन समारोह के उपरांत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान की जागरूकता रैली और सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी के अधिकारी श्री जगमोहन चौधरी (उप-कमांडेंट, प्रचालन/प्रचार), A समवाय प्रभारी, निरीक्षक राकेश कुमार, स्थानीय ग्रामीण और बल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
