ठाकुरगंज, किशनगंज।
एम जी यादव/जिला संवाददाता
53-ठाकुरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड ठाकुरगंज में बीएलओ ऐप के माध्यम से निर्धारित अवधि में (07 जनवरी 2025 से 14 जून 2025) प्रपत्र 06, 07 एवं 08 की इंट्री नहीं करने वाले मतदान केंद्र संख्या 204 से 302 के बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री अहमर अब्दाली, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 53-ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज ने की।
बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे 22 जून 2025 तक अनिवार्य रूप से बीएलओ ऐप के माध्यम से सभी लंबित प्रपत्रों की इंट्री पूरी करें एवं भौतिक जांच उपरांत आवेदनों का निस्तारण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देशानुसार प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन ऐप पर लॉगिन कर कार्य संपन्न करना है।
श्री अब्दाली ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रवार विभिन्न महत्वपूर्ण सूचकांकों पर निगरानी की जा रही है तथा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा हो रही है। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देशित किया कि वे भौतिक जांच कर आवेदन को समय सीमा के भीतर स्वीकृत या अस्वीकृत करें तथा बीएलओ रिमार्क को स्पष्ट एवं विस्तृत रूप से अंकित करें।
साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर) एवं व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने एवं क्षेत्र के मतदाताओं को भी जोड़ने का अनुरोध किया गया।
बैठक में संबंधित बीएलओ पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। बीडीओ ने जानकारी दी कि आयोग के निर्देशानुसार आगामी दिनों में विभिन्न सूचकांकों के आधार पर छोटे-छोटे समूहों में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें जारी रहेंगी।