किशनगंज (20 जून 2025): पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर स्थित तेलीबस्ती गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 19 जून की सुबह सामने आई जब अनसरी बेगम (30) और उनकी छह वर्षीय पुत्री का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध हालत में पाया गया। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मामले में मृतका के पिता नजीमुद्दीन के बयान पर पोठिया थाना कांड संख्या 161/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 103(1)/80(2)/3(5) में प्राथमिकी दर्ज की गई।
किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान टीम ने तकनीकी और बायोलॉजिकल साक्ष्यों के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा किया। जांच में पाया गया कि मृतका पर उसके ससुर फारुख आलम (55) द्वारा लंबे समय से अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला जा रहा था, जबकि उसका देवर एहसान आलम (19) उससे जबरन विवाह करना चाहता था।
मृतका के द्वारा दोनों के प्रस्ताव को ठुकराने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर रात में उसके कमरे में घुसकर धारदार हथियार से उसका और उसकी बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अन्य संभावित संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और केस डायरी में पर्याप्त सबूतों को शामिल कर शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच गहराई से जारी है।
