पटना। पटना एसटीएफ और नालंदा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत रविवार को अवैध कारतूस तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। इस विशेष अभियान के दौरान नालंदा जिले के सोहसराय और भागनबिगहा थाना क्षेत्र में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मोहल्ले में अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन यादव के किराए के मकान पर छापेमारी की गई, जहां से 717 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। मौके से विशाल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
वहीं भागनबिगहा थाना क्षेत्र में अभियुक्त अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन यादव के पैतृक घर पर भी छापेमारी की गई, जहां से 117 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान मोरा तालाब से राजेन्द्र प्रसाद, निक्की कुमारी और निभा कुमारी को गिरफ्तार किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में कुल 834 जिन्दा कारतूस विभिन्न बोर के बरामद किए गए हैं। जबकि चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरोह का मुख्य अभियुक्त अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन यादव को पूर्व में कैमूर जिले से गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी जल्द खुलासा किया जाएगा। साथ ही इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े होने की भी संभावना जताई जा रही है।