रिपोर्टर: नजमुल हसनैन ज़की
ठाकुरगंज (किशनगंज)।
नगर पंचायत ठाकुरगंज के अंतर्गत कृष्णापुरी (ढिबरीपाड़ा), वार्ड संख्या 12 की स्थिति इन दिनों अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। शिव मंदिर के समीप ढलान वाले क्षेत्र में गंदगी, कीचड़ और जलजमाव ने स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है।
यह वही स्थान है जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। ऐसे पवित्र स्थल के समीप फैली गंदगी और जलजमाव ना केवल श्रद्धालुओं की आस्था को आहत कर रहा है, बल्कि नगर प्रशासन की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार नगर पंचायत को शिकायत दी गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। समाजसेवी कौशल किशोर यादव ने नाराज़गी जताते हुए कहा,
जहाँ मंदिर हो वहाँ स्वच्छता और समुचित व्यवस्था अनिवार्य होनी चाहिए। यह स्थिति आस्था नहीं, बल्कि प्रशासन की जवाबदेही का प्रश्न है।”
क्षेत्रीय नागरिकों का यह भी सवाल है कि क्या यह इलाका सचमुच नगर पंचायत की सीमा में आता है? यदि हाँ, तो इस घोर उपेक्षा का कारण क्या है?
समाजसेवी कौशल किशोर यादव ने बताया कि वे नगर की विभिन्न समस्याओं से बार-बार प्रशासन को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन वार्ड 12 की हालत में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर पंचायत तत्काल संज्ञान ले और धार्मिक स्थलों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए साफ़-सफ़ाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।