बगहा से बड़ी खबर | टीसी के नाम पर वसूली करती शिक्षिका का वीडियो वायरल
बगहा-2 प्रखंड के बोरवेल स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यालय की एक शिक्षिका छात्र-छात्राओं से पैसे लेकर उन्हें अपने बैग में रख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह रकम टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) देने के एवज में प्रति छात्र ₹200 वसूली जा रही थी।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि चैनल या अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है, लेकिन इसकी व्यापकता को देखते हुए यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है।
इस मामले में जब विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से परहेज़ किया। एक अधिकारी ने मात्र इतना कहा कि “हमें यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है, हम इसकी जांच कराएंगे, और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
मुख्य बिंदु:
वीडियो में शिक्षिका द्वारा बच्चों से पैसे लेते हुए दिखाया गया है
टीसी देने के बदले ₹200 प्रति छात्र की कथित वसूली
मामला बगहा-2 प्रखंड के बोरवेल स्कूल का
विभाग ने जांच की बात कही, फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल, जनता में नाराजगी
अब देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग इस मामले पर क्या कदम उठाता है और दोषियों पर कब तक कार्रवाई होती है।