बिहार शरीफ (नालंदा)। बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब नाले में डूबने से 5 साल के मासूम बच्चे मन्नू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते इलाके के नाले उफान पर थे। मन्नू अपने दो दोस्तों के साथ आंगनवाड़ी से पढ़कर घर लौट रहा था, इसी दौरान वह छज्जू मोहल्ले के नाले में गिर गया और बह गया।
घटना की जानकारी बच्चों ने तुरंत अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम की दो पोकलेन मशीनों और पंप सेट की मदद से बच्चे का शव नाले से बरामद कर लिया गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जलजमाव और खुले नालों की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है।