ठाकुरगंज (किशनगंज), 4 जुलाई:
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 172 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना के अनुसार, मानिकपुर से ठाकुरगंज विधाननगर मार्ग पर एक चारपहिया वाहन से गांजा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन से 16 बैग में रखे कुल 172 किलो गांजा बरामद किया। हालांकि, वाहन चालक और अन्य संदिग्ध मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
