किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढनई में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर क्षेत्र में मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में कांग्रेस जिला महासचिव मास्टर मुफस्सीर आलम ने ग्रामीणों की ओर से जिला प्रशासन और सांसद किशनगंज को औपचारिक पत्र सौंपा है।
ग्रामीणों द्वारा भेजे गए पत्र में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 15/पी 5-22/2025, दिनांक 09 अप्रैल 2025 का हवाला देते हुए मांग की गई है कि डांगीबस्ती के समीप बिहार सरकार की उपलब्ध भूमि पर कॉलेज का निर्माण शीघ्र कराया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुढनई पंचायत प्रखंड के मध्य में स्थित है, जिससे दक्षिण के छतरगाछ, खरखड़ी, रायपुर और उत्तर के डुबानोछी (सोनापुर), तैयबपुर, चिचुआबाड़ी तथा पूरब के पोठिया सहित पूरे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए स्थानीय सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा ग्रामीणों ने दावा किया है कि सरकारी भूमि के अलावा कुछ निजी भूमि मालिक भी कॉलेज निर्माण के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हैं। इस प्रस्ताव को लेकर क्षेत्र में उत्साह है और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग तेजी से उठ रही है।
ग्रामीणों ने किशनगंज के जिलाधिकारी और सांसद से अपील की है कि वे इस प्रस्ताव की गंभीरता से जांच कराकर जनहित में उचित कदम उठाएं।