ठाकुरगंज: राजद के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम ने पार्टी के राष्ट्रीय परिषद खुले अधिवेशन एवं स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने सीमांचल क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और मतदाता सूची के पूर्ण निरीक्षण जैसे अहम मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

मुस्ताक आलम ने कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक विमर्श किया। उन्होंने सीमांचल की उपेक्षा, विकास योजनाओं की धीमी प्रगति और प्रशासनिक चुनौतियों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीमांचल क्षेत्र से आए अन्य नेताओं की भी उपस्थिति रही, जहां संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर मंथन हुआ।
