ज़की हमदम किशनगंज
किशनगंज। जन निर्माण केंद्र किशनगंज की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पोठिया प्रखंड के साढ़ोगारा पंचायत में एक नाबालिग बच्ची का बाल विवाह रोका गया।
इस संबंध में जन निर्माण केंद्र को एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई थी कि नाबालिग बच्ची की शादी तय की जा रही है। तत्काल इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी के निर्देशन में जन निर्माण केंद्र की टीम स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पोठिया थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
संयुक्त प्रयासों से संभावित बाल विवाह को समय रहते रोका गया। बच्ची के अभिभावकों को बाल विवाह के दुष्परिणाम और कानून के तहत इसके दंडात्मक प्रावधानों के बारे में विस्तार से समझाया गया। अंततः उनसे शपथ पत्र भरवाकर हस्ताक्षर लिया गया, जिसमें उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की किसी भी गतिविधि में शामिल न होने का वचन दिया।
इस सफल कार्रवाई में जन निर्माण केंद्र की तत्परता, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
जन निर्माण केंद्र किशनगंज ने सभी ग्रामीणों, विशेषकर बुद्धिजीवी वर्ग से अपील की है कि यदि कहीं भी कम उम्र की लड़की की शादी की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन या संबंधित विभाग को दें।
बाल विवाह कानूनी अपराध है और इसमें सहयोग करना भी दंडनीय है। कम उम्र में शादी न केवल एक लड़की के भविष्य को अंधकारमय बना सकती है, बल्कि इससे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। आइए मिलकर ऐसे मामलों को रोकें और बेटियों को बेहतर भविष्य देने में योगदान करें।
