समस्तीपुर (बिहार),
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महिला थाना की प्रभारी पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुतुल कुमारी एक मामले में कार्रवाई के एवज में रिश्वत की मांग कर रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई को दी थी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने जाल बिछाकर महिला थाना प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने घूस की रकम के साथ आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। समस्तीपुर एसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर पुतुल कुमारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला एक बार फिर बिहार में पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है और सवाल उठाता है कि कानून की रखवाली करने वाले अधिकारी ही अगर कानून तोड़ने लगें, तो आम जनता किस पर भरोसा करे।