गंगीहाट (कोचाधामन/बहादुरगंज):
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संभावित दौरे को लेकर कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गंगीहाट में तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में राजद के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हर हाल में हमें मिलकर तेजस्वी यादव की सरकार बिहार में लानी है। संविधान को बचाना है और हमारे हक की लड़ाई के लिए राजद की सरकार जरूरी है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह वक्त एकजुटता का है। “हमें राजद का हाथ मजबूत करना है ताकि बिहार में फिर से सामाजिक न्याय और विकास की सरकार स्थापित हो सके।”
मुस्ताक आलम ने भरोसा जताया कि उनकी वर्षों की मेहनत अब रंग लाएगी। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज, कोचाधामन और बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्रों में राजद का परचम जरूर लहराएगा।
इस दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में भी उत्साह देखा जा रहा है।