किशनगंज,
पुलिस अधीक्षक किशनगंज द्वारा सोमवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज का दौरा किया गया, जहां उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर, परेड ग्राउंड एवं जीविका मेस का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने परिसर की स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों की स्थिति, विद्युत व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। परेड ग्राउंड की तैयारियों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का भी उन्होंने विशेष रूप से अवलोकन किया।
इसके अतिरिक्त जीविका मेस में भोजन की गुणवत्ता, रसोई व्यवस्था एवं पोषण स्तर की जांच की गई। एसपी ने सिपाहियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने हेतु उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षणरत जवानों के लिए सुविधाजनक एवं अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता है, जिससे वे पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।
