ठाकुरगंज, किशनगंज
छैतल पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, ठाकुरगंज का भवन वर्ष 2015 से अब तक अधूरा पड़ा है। लगभग दस वर्षों से निर्माणाधीन यह विद्यालय भवन अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, हाई स्कूल (कक्षा 9 से 12) में लगभग 500 और मिडिल स्कूल (कक्षा 1 से 8) में करीब 800 छात्र नामांकित हैं। भवन निर्माण पूरा नहीं होने के कारण सभी छात्र एक ही मिडिल स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर हैं, जहां कक्षाओं की संख्या जरूरत से काफी कम है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भवन निर्माण का ठेका कटिहार निवासी बी.के. सिंह को दिया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी काम अधूरा है। विद्यालय में कक्षाओं और संसाधनों की कमी के चलते पढ़ाई का स्तर प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और अधूरा भवन जल्द से जल्द पूर्ण कर छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाए।