किशनगंज |
मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जन निर्माण केंद्र की ओर से किशनगंज में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की ट्रैफिकिंग और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी, स्टेशन प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक सहित जिला प्रशासन, समाजशास्त्री और बाल संरक्षण से जुड़े अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एकमत होकर इस बात को स्वीकार किया कि बच्चों की तस्करी रोकने के लिए बहुस्तरीय और समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है।
सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने कहा, “अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकनी है तो शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है। बाल दुर्व्यापारियों को जब सजा मिलेगी, तभी उनमें कानून का भय पैदा होगा, जो इस अपराध के खिलाफ सबसे प्रभावी उपाय होगा।”
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने जिले में प्रशासनिक समन्वय, समयबद्ध कानूनी कार्रवाई और जागरूकता अभियानों की सफलता पर जोर दिया।
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक, आईपीएफ के अधिकारी, जीआरपी बल, साथ के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद मुजाहिद आलम, जफर अंजुम, शबीह अनवर, खालिदा प्रवीण समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाना और सभी संबंधित विभागों के बीच सहयोग को मजबूत करना था।