पोठिया (किशनगंज), गुरुवार को पोठिया अंचल अधिकारी मोहित राज ने कस्बा कलियागंज पंचायत अंतर्गत गौरीहाट मुख्य पथ पर अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। सीओ मोहित राज क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर चालक से माइनिंग चालान की मांग की, लेकिन चालक किसी प्रकार का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद बालू लदे ट्रैक्टर को चिचुआबाड़ी ओपी को सौंपते हुए खनन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया।
अंचल अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित पर्यावरणीय शर्तों के अनुसार 15 जून से 15 अक्टूबर तक मानसून अवधि में किसी भी बालू घाट से खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
इस कार्रवाई के संदर्भ में बताया गया कि किशनगंज जिलाधिकारी विशाल राज ने अवैध खनन पर रोकथाम के लिए सभी अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर अंचल अधिकारी मोहित राज सक्रियता से निगरानी और कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ऐसे कई ट्रैक्टर बालू ढो रहे हैं जिनके पास कोई वैध चालान नहीं होता, जिससे नदियों और तटीय गांवों को भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है। प्रशासन को इस दिशा में कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।