मस्तूरी बिलासपुर :-ब्यूरो महेंद्र सिंह राय
शनिवार को जनपद पंचायत मस्तूरी सभागार में विकासखंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी सह पीएम किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक दिलीप लहरिया रहे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या, कृषि स्थाई समिति सदस्य राधा खिलावन पटेल, दामोदर कांत, सतकली बावरे, जनपद सहकारिता सभापति सरिता नरेंद्र नायक, जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन, मंजू देवी कुर्रे, प्रतिनिधि कार्तिक पटेल, धरम भार्गव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार अंचल, पवन श्रीवास और प्रकाश अवस्थी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मस्तूरी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के करीब 140 कृषकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि “अन्नदाता किसान देश का भगवान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव किसानों के हित में कार्य करते हैं।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से मस्तूरी क्षेत्र के 42,900 से अधिक किसानों के खातों में 8 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की, जिससे किसान खाद और कृषि कार्यों में सहायता प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई जैसे –
कृषक समग्र विकास योजना
किसान समृद्धि नलकूप योजना (सामान्य वर्ग हेतु ₹25,000, पिछड़ा वर्ग हेतु ₹35,000 और अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु ₹43,000 का अनुदान)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
बीज संवर्धन योजना
कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. शुक्ला द्वारा किसानों को समसामयिक कृषि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए.के. आहिरे ने जल संरक्षण और दलहन-तिलहन फसलों को अपनाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में 18 किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषक मित्रों का विशेष योगदान रहा।