किशनगंज (ठाकुरगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बुधवार को किशनगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में औपचारिक रूप से कांग्रेस का दामन थामा।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन, युवा कांग्रेस नेता कुनाल मोहम्मद हुसैन आजाद सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्टी में शामिल होते हुए सोहेल उर्फ राजा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और संगठनात्मक मजबूती से प्रभावित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। वे पंचायत स्तर पर जनसेवा को नई दिशा देने के लिए कांग्रेस के माध्यम से काम करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत करने के लिए जमीनी नेतृत्व की आवश्यकता है, और सोहेल जैसे कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ साबित होंगे।
कांग्रेस नेताओं ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में कनकपुर पंचायत समेत पूरे ठाकुरगंज क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी।