ठाकुरगंज (किशनगंज)।
पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के कार्यकाल में बनवाए गए सड़कों की गुणवत्ता की आज भी लोग मिसाल देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन सड़कों पर वर्षों बाद भी गड्ढे नहीं हैं और वे अभी भी बेहतर स्थिति में हैं। इसके विपरीत, मौजूदा जनप्रतिनिधियों द्वारा बनवाए गए कई सड़कों की हालत कुछ ही महीनों में जर्जर हो जा रही है।
लोगों ने बताया कि वर्तमान में बनने वाले सड़कों में या तो घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है या फिर जनप्रतिनिधियों की निगरानी में कमी है। कई ग्रामीण इलाकों में कीचड़ से भरे रास्ते और बड़े-बड़े गड्ढों वाले सड़कें आम हो गई हैं।
स्थानीय नागरिकों ने कहा, “आज भी जब हम मजबूत और टिकाऊ सड़क देखते हैं तो याद आता है कि यह गोपाल अग्रवाल के कार्यकाल में बना था।” वहीं दूसरी ओर, हाल में बन रही सड़कों को लेकर लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।
अब देखना होगा कि मौजूदा जनप्रतिनिधि इस आलोचना को कितना गंभीरता से लेते हैं और क्या सुधारात्मक कदम उठाते हैं।