किशनगंज।
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की महत्वपूर्ण रेल समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सांसद डॉ. जावेद ने किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में स्थित रेलवे गेट संख्या SK-313 और SK-314 पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) अथवा सबवे के निर्माण की माँग की। उन्होंने बताया कि ये दोनों गुमटियां स्टेशन के निकट हैं और नगर की जनसंख्या को दो भागों में बाँटती हैं, जिससे नागरिकों को प्रतिदिन आवागमन में भारी परेशानी होती है।
इसके अलावा, सांसद ने गुवाहाटी – न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22227/22228) का मार्ग विस्तार किशनगंज तक करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि किशनगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और इस एक्सप्रेस के विस्तार से स्थानीय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
रेल मंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ही इन मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।