ठाकुरगंज में पेंशनधारियों और बिजली उपभोक्ताओं के लिए कार्यक्रम की तैयारी, बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक

ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज

ठाकुरगंज, 10 अगस्त 2025 — प्रखण्ड के कौशल विकास सभागार में आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा हुई।

पहला कार्यक्रम 10 अगस्त 2025 को होगा, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी डीबीटी के माध्यम से जुलाई माह की पेंशन राशि (₹1100) सभी पेंशनधारियों के खातों में अंतरित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण पटना से किया जाएगा और मुख्यमंत्री जी पेंशनधारियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय और पंचायत स्तर पर आयोजित होगा।

दूसरा कार्यक्रम 12 अगस्त 2025 को “उपभोक्ता संवाद” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना पर संवाद होगा। यह योजना 1 अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लागू होगी। यह कार्यक्रम ठाकुरगंज प्रखण्ड, नगर पंचायत ठाकुरगंज और नगर पंचायत पौवाखाली में कुल 16 स्थानों पर आयोजित होगा।

बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी, ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख प्रतिनिधि, सरपंच, वार्ड सदस्य, समाज के प्रबुद्ध नागरिक तथा पंचायत कर्मियों में विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में व्यापक प्रचार-प्रसार, सफल संचालन और विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *