ठाकुरगंज। पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र ठाकुरगंज के अन्तर्गत रसिया पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।
स्थानीय लोगों ने उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र को नौशाद आलम जैसे नेता की आवश्यकता है। पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
उन्होंने कहा, “इलेक्शन हो या न हो, इंसानियत के नाते अगर कभी मेरी जरूरत पड़े, तो मैं हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहूंगा।” दौरे के दौरान उन्होंने पंचायत के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और लोगों से खुलकर बातचीत की।