खोरीबाड़ी। 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, खपरैल सुबलजोत द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मोटरसाइकिल तिरंगा रैली वाहिनी मुख्यालय से टैंक मोड़ होते हुए खपरैल बाजार और हिमुल मोड़ तक निकाली गई, जो पुनः मुख्यालय में समाप्त हुई।
इस रैली में अधिकारियों, जवानों, स्थानीय ग्रामवासियों और स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए और लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया।
साथ ही बाह्य सीमा चौकी बारामानीरामजोत, बागखोर और पशुपति फाटक पर भी तिरंगा रैली व रोड मार्च आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था। स्थानीय लोगों ने सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।