नई दिल्ली। किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद को सोमवार को विपक्षी सांसदों के साथ चुनाव आयोग की ओर जाते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। विपक्षी नेताओं का यह प्रतिनिधिमंडल संदिग्ध डुप्लिकेट वोटों के मामले में आयोग से मिलने जा रहा था।
हिरासत में लिए जाने के दौरान डॉ. जावेद ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “जब लोकतंत्र की रक्षा के लिए ज़िम्मेदार संस्था विपक्ष के नेता और विपक्षी दलों से मिलने से इनकार कर देती है, तो वह निष्पक्ष मध्यस्थ नहीं रह जाती। यह चुनाव आयोग जनता की नहीं, बल्कि सत्ता पर भाजपा की पकड़ की सेवा करता है।”
विपक्षी दल लंबे समय से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाता सूची में गड़बड़ियों के मुद्दे को उठा रहे हैं। वहीं, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सांसदों को बाद में रिहा कर दिया गया।