मोहम्मद मुजाहीर :- टेढागाछ/ किशनगंज
टेढागाछ, रामपुर चौक स्थित टीवीएस शोरूम के पास मंगलवार को तेज रफ्तार के कारण दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार तेज गति से आ रहे थे और मोड़ पर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।