ज़की हमदम बिहार
पटना – बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन वोटर लिस्ट निरीक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों के नाम बिना सूचना हटाए जा रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध नहीं कर रहा, बल्कि चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी नजरअंदाज किया जा रहा है और संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग हो रहा है।
उन्होंने घोषणा की कि 17 अगस्त से “वोट अधिकार यात्रा” निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान अपराध, भ्रष्टाचार और राज्य की मौजूदा स्थिति पर जनता से सीधा संवाद किया जाएगा।
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि उपमुख्यमंत्री का नाम दो अलग-अलग जगह मतदाता सूची में दर्ज है, जो आयोग की प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।