बिहार ब्यूरो नजमुल हसनैन
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल “मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना” (MVUSY) के अंतर्गत प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई है। योजना के विस्तार के तहत अब 125 यूनिट तक की मासिक विद्युत खपत का बिल पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 में निर्गत बिजली बिल से प्राप्त होगा।
राज्य सरकार का यह निर्णय आम उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री का संवाद एवं लाइव टेलीकास्ट
इसी क्रम में, माननीय मुख्यमंत्री बिहार ने आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लाभार्थी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इस संवाद का लाइव टेलीकास्ट राज्यभर में किया गया, जिसे पूरे बिहार में लगभग 16 लाख लोगों ने देखा।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया को सरल और स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया गया।
जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन
किशनगंज जिला अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों एवं आमजन को राज्य सरकार की इस पहल के महत्व से अवगत कराया और योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
विशेष रूप से, जिला पदाधिकारी ने किशनगंज जिले के लगभग पाँच उपभोक्ताओं को शून्य राशि वाला बिजली बिल सौंपकर इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया, जिसे पाकर लाभार्थी उपभोक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।
किशनगंज जिले में इस अवसर पर लगभग 69 विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में आमजन एवं लाभार्थियों ने भाग लिया और मुख्यमंत्री के संवाद को लाइव देखा।
किशनगंज जिले में योजना का लाभ
किशनगंज जिला अंतर्गत विद्युत विभाग के दो प्रमण्डल कार्यालय संचालित हैं —
1. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज – इसमें किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखंड सम्मिलित हैं, जिनमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 1,01,425 है।
2. विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज – इसमें बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड सम्मिलित हैं, जिनमें घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 2,12,535 है।
योजना के तहत, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज अंतर्गत 73,418 एवं विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज अंतर्गत 1,68,400 घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस प्रकार, किशनगंज जिला अंतर्गत कुल 3,13,960 घरेलू उपभोक्ताओं में से 2,41,818 उपभोक्ताओं का विपत्र माह अगस्त 2025 में शून्य राशि पर निर्गत होगा।
उक्त तथ्यों की जानकारी श्री केवल विकास चंद्रा विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल किशनगंज, श्री विशाल कुमार चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, किशनगंज एवं श्री विभाष कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बहादुरगंज द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विद्युत निगम के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपभोक्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में बिजली विभाग के कर्मियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।