जिलाधिकारी का पथरगट्टी में कटाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, बाढ़ नियंत्रण विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 

बिहार ब्यूरो नजमुल हसनैन

किशनगंज/ दिघलबैंक नदी किनारे तेज बहाव से हो रहे तीव्र कटाव की सूचना पर जिलाधिकारी विशाल राज ने आज दिघलबैंक प्रखंड के पथरगट्टी पंचायत अंतर्गत बचा गुवाबाड़ी एवं डोडरा पुल के पास स्थित कटाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कटाव से तटवर्ती गांव, कृषि भूमि और संपर्क मार्गों को गंभीर खतरा है।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं और तकनीकी दल को तुरंत कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रेत से भरे बोरे, पत्थर पिचिंग और गेबियन स्ट्रक्चर जैसे उपाय युद्धस्तर पर लागू किए जाएं।

उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और जिला प्रशासन प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करेगा। साथ ही, उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से विभाग को पूरा सहयोग देने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, अंचलाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *