किशनगंज/पोठिया, प्रखंड के कस्बा कालियागंज पंचायत अंतर्गत चिचूआबारी में करोड़ों की लागत से बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र) में डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। केंद्र में मरीजों के लिए अलग भवन और डॉक्टरों के लिए अलग भवन तैयार है, लेकिन चिकित्सा सेवाएं न मिलने के कारण यह भवन वर्षों से बेकार पड़ा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां डॉक्टर और नर्सों की नियुक्ति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, जांच सुविधाएं, 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं, गर्भवती महिलाओं व बच्चों की देखभाल तथा मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाएं।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रिजवान आलम,शाहिद राजा महास्वराज भूमि पार्टी का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, अताुर रहमान, महबूब शाह, फैज़ अहमद, सैफ अली, राजिक आलम, सामी अख़्तर ने कहा कि अगर यह सभी सुविधाएं बहाल हो जाएं तो पोठिया या छतरगाछ जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी और आसपास के गांवों के लोगों को तुरंत इलाज मिल सकेगा। उन्होंने जिला पदाधिकारी और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द समाधान किया जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।