किशनगंज। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए किशनगंज पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने होटल, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर गहन जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा के दृष्टिकोण से की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस दौरान होटल और लॉज में ठहरे लोगों की पहचान पत्र जांची गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी। जिले में जगह-जगह पुलिस गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है, ताकि आम नागरिक निश्चिंत होकर उत्सव में शामिल हो सकें।