ज़की हमदम ठाकुरगंज,किशनगंज
ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान, ठाकुरगंज में हर साल की तरह इस साल भी ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सऊद आलम और पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल , मीर महफूज़ आलम ,सालिम अहमद दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर प्रखंड के कई निजी स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, लेकिन सरकारी विद्यालयों में से केवल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़ ने हिस्सा लिया। इस विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के जरिए माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। यह वही विद्यालय है, जिसके प्रधानाध्यापक स्वर्गीय मास्टर जहांगीर आलम रहे हैं, और जिसकी सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय भागीदारी रही है।
स्थानीय लोगों ने अफसोस जताया कि प्रखंड के अन्य सरकारी विद्यालय इस आयोजन में शामिल नहीं हुए। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों में सभी स्कूलों की सहभागिता जरूरी है, ताकि बच्चों में देशभक्ति की भावना और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। गांधी मैदान में आयोजित इस शाम ने यह साबित कर दिया कि अवसर मिलने पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अपनी प्रतिभा और मेहनत से किसी से पीछे नहीं रहते।