किशनगंज, चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के प्रयोग की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जागरूक मतदाता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के सही उपयोग की जानकारी देने के लिए यह मोबाइल वैन विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाएगी।
मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन में निर्वाचन विभाग की टीम मतदाताओं को मशीन पर वोट डालने की प्रक्रिया का डेमो दिखाएगी और उनके सवालों का जवाब भी देगी। इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदाता मतदान की प्रक्रिया को आसानी से समझ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मी एवं उपस्थित लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और अधिक से अधिक लोगों को इस डेमोंस्ट्रेशन से जुड़ने की अपील की।
