ठाकुरगंज। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) से टिकट की दावेदारी पेश की है। उन्होंने मंगलवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपना बायोडाटा पार्टी नेतृत्व को सौंपा और प्रत्याशी बनाए जाने की अपील की।
इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शिक्षा मंत्री फातमी साहब, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और प्रदेश अध्यक्ष बिहार राजद सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मुस्ताक आलम ने कहा कि वे लंबे समय से राजद संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं और पार्टी की नीतियों व विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार पार्टी नेतृत्व उन्हें टिकट देकर संगठन और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेगा।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई नए कार्यकर्ताओं को भी राजद में शामिल कराया। आलम ने कहा कि वे संगठन को जमीनी स्तर तक और मजबूत करने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।
इधर, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में उनकी दावेदारी को लेकर हलचल तेज हो गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मुस्ताक आलम एक जमीनी नेता हैं और हर वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलने का काम करते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा विधायक से जनता नाराज़ है क्योंकि वे क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहते। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार पार्टी को मुस्ताक आलम को टिकट देना चाहिए क्योंकि उनकी पकड़ आम लोगों के बीच मजबूत है।
