कटहल डांगी में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर आम मीटिंग, डीजे पर सख्त पाबंदी, अव्वल जुलूस के इमाम को मिलेगा खाश इस्तकबाल

 ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज

ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज प्रखंड के कटहल डांगी स्थित जामिया हंफिया गरीब नवाज मदरसा के अहाते में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर एक आम मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की सदारत ठाकुरगंज जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ज़हुरुल इस्लाम ने की, जबकि नज़ामत का फर्ज़ पूर्व पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम ने अदा किया।

बैठक में मौजूद तमाम जनप्रतिनिधियों व कमेटी सदस्यों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने पर जोर दिया। सभी की सहमति से डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही तय किया गया कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

कमेटी ने यह भी ऐलान किया कि जो मदरसा सबसे बेहतर और अनुशासित तरीके से जुलूस लेकर कटहल डांगी पहुंचेगा, उस जुलूस के इमाम का खाश इस्तकबाल किया जाएगा। वहीं We Care 4 ठाकुरगंज के डॉक्टर आसिफ सईद ने घोषणा की कि जिस मदरसे का जुलूस अव्वल साबित होगा, उसके इमाम को उमरा पैकेज से नवाजा जाएगा।

डॉ. आसिफ सईद ने आगे कहा कि जुलूस-ए-मोहम्मदी के मौके पर हर साल इलाके के उन बच्चों को सम्मानित किया जाना चाहिए, जो प्रथम श्रेणी से पास होते हैं। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे पढ़ाई में और मेहनत करेंगे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और सभी ने मिलकर जुलूस को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!