ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल जदयू में शामिल, जिले की सियासत में मची हलचल

ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज (ज़की हमदम)। किशनगंज जिले की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 53 के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम भी मौजूद रहे।

जदयू में शामिल होने के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक नीतियों और सुशासन की सोच से प्रभावित हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि संगठन को मजबूत बनाने में वे सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

उनके इस कदम से ठाकुरगंज समेत पूरे जिले की सियासत में हलचल मच गई है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को ठाकुरगंज क्षेत्र में यह कदम मजबूती देगा। वहीं, समर्थकों ने उनके इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जदयू को जमीनी स्तर पर मजबूत नेतृत्व मिलेगा।

दूसरी ओर, विरोधी दलों में भी उनके इस कदम को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चौक-चौराहों से लेकर पंचायत स्तर तक लोग इस राजनीतिक बदलाव पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे जिले में नए राजनीतिक समीकरण उभर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!