किशनगंज। अर्राबाड़ी स्थित पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा पोठिया प्रखंड के कोल्था कुशियारबाड़ी गांव में 75वां किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 22 अगस्त को आयोजित हुआ, जिसमें कुल 135 पशुपालकों के 493 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया।
महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. शगुफ्ता परवीन ने बताया कि यह कार्यक्रम अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को उनके द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था।
शिविर में पशुओं के शल्य चिकित्सा, कृमि, त्वचा रोग, भूख की समस्या, गर्भ जांच और प्रजनन संबंधी विभिन्न समस्याओं का इलाज किया गया। इस दौरान बीमारियों के निदान हेतु दवाइयां, खनिज तत्व और कृमिनाशक निःशुल्क वितरित किए गए।
वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को पशुओं के रख-रखाव, टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही, वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन करने की सलाह दी।
शिविर में शामिल 25 पशुपालक परिवारों को महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा एवं परामर्श सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
