पटना। राजधानी पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पटना के भूतनाथ रोड स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के नोटो के बंडल, सोने-चांदी के आभूषण, कई बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान अभियंता द्वारा नोटों के बंडल को ड्रम में छिपाकर जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन EOU टीम ने समय रहते उसे बरामद कर लिया।
EOU अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से अर्जित अवैध संपत्ति को लेकर की जा रही है। टीम अब तक मिले नकदी और कीमती सामानों का आकलन कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति और अवैध निवेश का खुलासा हो सकता है।
फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है और अन्य ठिकानों पर भी जांच की जा रही है। EOU की इस कार्रवाई से विभागीय अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
