किशनगंज टेढ़ागाछ से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट
ताज़ा पत्रिका किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 का पीसीसी रोड पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क की दुर्दशा के कारण बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को विशेषकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत एवं नया निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
