पचपेड़ी तहसील डिजिटल क्रॉप सर्वे में पूरे राज्य में अव्वल

बिलासपुर महेंद्र सिंह राय

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल क्रॉप सर्वे (DCS) में बिलासपुर जिले की पचपेड़ी तहसील ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां के निजी सर्वेयरों ने अब तक 50 हजार से अधिक खसरों का सर्वे पूरा कर लिया है, जो न केवल जिले में बल्कि पूरे राज्य में सर्वाधिक है।

जानकारी के अनुसार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक तहसील के निजी सर्वेयर लगातार खेतों का सर्वे कर रहे हैं। बरसात, कीचड़ और दुर्गम स्थानों में पहुंचकर भी वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा से अंजाम दे रहे हैं। कई सर्वेयर सुबह से बिना भोजन किए ही कई किलोमीटर पैदल चलकर गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं और किसानों की जमीन का डिजिटल सर्वेक्षण कर रहे हैं।

तहसीलदार पचपेड़ी श्री प्रकाश साहू प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही एक विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सभी सर्वेयरों को प्रोत्साहित करते हैं और दिनभर कार्य की मॉनिटरिंग करते रहते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि यदि किसी को सर्वे प्रक्रिया को लेकर शंका हो तो भ्रमित न हों और निजी सर्वेयरों को सहयोग करें।

तहसीलदार ने सर्वेयरों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास राज्य की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!