गुरु खुशवंत साहेब के कैबिनेट मंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

बिलासपुर महेंद्र सिंह राय

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। गुरु खुशवंत साहेब को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया। उनके गृह ग्राम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दी।

जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे और ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते रविवार को गुरु खुशवंत साहेब के गृह निवास पहुंचे। उन्होंने पुष्पगुच्छ भेंट कर और मिठाई खिलाकर मंत्री पद की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि “गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री बनना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उनके नेतृत्व में अब विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। विशेषकर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े मुद्दों का समाधान तेजी से होगा।”

वहीं सरपंच हरप्रसाद भारते ने कहा कि “जनता ने हमेशा गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने से यह विश्वास और मजबूत होगा।”

गृह ग्राम में मौजूद ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और नारे लगाकर खुशी व्यक्त की। लोगों ने विश्वास जताया कि गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और जनता की अपेक्षाओं पर वे खरे उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!