ग्राम चकरबेढा में गणेश चतुर्थी पर सम्मान समारोह, जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे रहे मुख्य अतिथि

बिलासपुर ब्यूरो महेंद्र सिंह राय।

ग्राम चकरबेढा में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नवयुवक साथियों के सहयोग से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्राम के बुजुर्गों को आमंत्रित कर उनका विधिवत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे शामिल हुए। उन्होंने युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि – “गांव की असली ताकत उसके युवा और बुजुर्ग हैं। बुजुर्गों का अनुभव और युवाओं का उत्साह मिलकर ही गांव का विकास सुनिश्चित कर सकता है।”

समारोह की शुरुआत नवयुवक मंडली ने गणेश भगवान की भव्य आरती से की। इसके बाद गांव के वरिष्ठ जनों को फूलमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बुजुर्ग भावुक हो उठे और युवाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि नवीन घोष, पूर्व सरपंच राजू राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में नीतीश टंडन, हरीश घृतलहरें, पंकज टंडन, मनी राय, विजय टंडन, शौर्य घृतलहरें, देवा टंडन, धनराज टंडन, सत्येंद्र टंडन, गोलू टंडन, करण घृतलहरें, प्रवेश घोष, राजा टंडन, रोशन राय, अंग सैन टंडन, राजा राय, अमित टंडन, प्रतीक टंडन, अक्षय घृतलहरें, सोमिल टंडन, बबला पुत्र, विमल टंडन और सुमित रात्रे का विशेष योगदान रहा।

जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने युवाओं को हमेशा सकारात्मक कार्यों में आगे बढ़ने का संदेश दिया और सभी ग्रामवासियों से निवेदन किया कि गणेश चतुर्थी का पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएँ, ताकि यह पर्व समाज में एकता का संदेश दे सके।

इस अवसर पर रामगोपाल राय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश भक्ति गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। अंत में गणेश भगवान की जयकारों के साथ समारोह का समापन हुआ। पूरा गांव भक्ति, सम्मान और उत्साह के माहौल में सराबोर रहा।

गणपति बप्पा मोरया! मंगल मूर्ति मोरया!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!