पटना।पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी चितकोहरा बाजार में भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान भीड़ ने तोड़फोड़ और हंगामा किया। स्थिति को काबू में करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गुस्साई भीड़ ने गर्दनीबाग थाने के हवलदार रंजीत कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सर पर गंभीर चोट आई और सर फूट गया। आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेजा गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल चितकोहरा बाजार में तैनात कर दिया गया है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और माहौल को सामान्य करने की कोशिश कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रा की मौत की घटना के बाद से ही लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक कार्रवाई में देरी से आक्रोश और बढ़ गया है। फिलहाल पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
