किशनगंज/कोचाधामन
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत निर्वाचन कार्यों को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग श्री संदीप कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में 55-कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश, तकनीकी जानकारी एवं मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतदाता सूची, मतदान केंद्र प्रबंधन, संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर भी बल दिया गया।
अपर समाहर्ता ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और उनकी जिम्मेदारी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। वहीं, वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से दायित्व निर्वहन की अपील की।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
